अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से आ रही नमी, हल्की बूंदाबांदी के साथ कोहरा भी छाया

सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात सर्दी के सीजन का तीसरा मावठा गिरा। अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हवाओं के साथ नमी आ रही है। तो वहीं उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी राज्यों में बारिश होने से भी जिले में हल्की बूंदाबांदी हुई है।

रात का पारा 15 डिग्री रहा
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि बुधवार से मौसम साफ होना शुरू होगा। बाद ठंड बढ़ेगी। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री दर्ज किया गया। जो सोमवार से दो डिग्री कम रहा। तो वहीं रात का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री रहा। जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीना| पेड़ पर खटिया बांधकर ठंड में खेत की रखवाली करता किसान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38hYtzD

Share this

0 Comment to "अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने से आ रही नमी, हल्की बूंदाबांदी के साथ कोहरा भी छाया"

Post a Comment