खाद्य विभाग ने तीन दुकानों से लिए सैंपल, शटर बंद कर भागे दुकानदार

विजयपुर में खाद्य विभाग की टीम ने नए साल पर मिलावट की आशंका को देखते हुए शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने चार दुकानों से सैंपलिंग की कार्रवाई की। इस दौरान फूड सेफ्टी विभाग का वाहन पूरे नगर में घूमता नजर आया, लेकिन इस दौरान कई दुकानदार शटर बंद कर मौके से भाग निकले।
विजयपुर में खाद्य विभाग की टीम के फूड सेफ्टी ऑफिसर हनुमान मित्तल की टीम पहुंची। टीम ने सबसे पहले नरेश किराना से धनिया पावडर और गोल्डी खट्टा पावडर का सैंपल लिया। गिर्राज मित्तल की दुकान से सूजी का सैंपल लिया गया।

इसके अलावा आकाश किराना पर पहुंचकर लालमिर्ची पावडर का सैंपल लिया। सैंपलिंग की कार्रवाई की सूचना जैसे ही बाजार में फैली वैसे ही मिठाई विक्रेता और किराना संचालकों के साथ दूध डेयरी की दुकानों के संचालक मौके से भाग निकले। इसके बाद पूरा दिन फूड सेफ्टी विभाग की टीम बाजार में घूमती रही, लेकिन दुकानों के बंद रहने की वजह से सैंपलिंग की कार्रवाई नहींं हो सकी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hC9tLa

Share this

0 Comment to "खाद्य विभाग ने तीन दुकानों से लिए सैंपल, शटर बंद कर भागे दुकानदार"

Post a Comment