प्रतिमा खंडित करने के विरोध में दूसरे दिन बाजार रहा बंद, मंदिर परिसर में दिया धरना

नगर के भगतराम मंदिर से हनुमानजी महाराज और विष्णु भगवान की प्रतिमा खंडित करने के मामले में दूसरे दिन हिंदू संगठनों ने लिधौरा पहुंचकर विरोध जताया। पहले नगर भ्रमण करके बाजार बंद कराया। फिर इसके बाद मंदिर परिसर में एकत्रित होकर धरना दिया।

पुलिस प्रशासन से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान दिन भर पुलिस बल तैनात रहा। दरअसल रविवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगतराम मंदिर में प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया था। जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध जताया गया। पुलिस प्रशासन ने नई प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया था। सोमवार को फिर हिंदू संगठन के सदस्य लिधौरा पहुंचकर विरोध जताने लगे। लोगों ने नगर भ्रमण करके बाजार बंद कराया। जिस पर जतारा एसडीएम सौरभ सोनवड़े और एसडीओपी योगेंद्र सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ पहुंचे।

जहां युवाओं को समझाइश दी, लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं थे। मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंचाने की बात कह रहे थे। इस मामले को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। चर्चा में सभी ने अपने-अपने विचार रखे। इसके बाद एसडीएम ने मंदिर परिसर के पास सीसीटीवी कैमरे लगवाए। आसपास क्षेत्र के थानों की पुलिस को तैनात किया गया। रात में भी धरना प्रदर्शन चलता रहा।

चित्रकोट से आएंगी प्रतिमाएं, शुभ मुहुर्त में स्थापना होगी
एसडीएम सोनवड़े का कहना है कि मंदिर में नई प्रमिताओं की स्थापना होगी। इसके लिए चित्रकोट से मंगवाई जाएगी। शुभ मुहुर्त में स्थापना होगी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं बड़ा मंदिर सहित आसपास के मंदिरों में सुरक्ष व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं एसडीओपी भदौरिया का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The market remained closed for the second day in protest against the demolition of the statue, protesting in the temple premises


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xar5EF

Share this

0 Comment to "प्रतिमा खंडित करने के विरोध में दूसरे दिन बाजार रहा बंद, मंदिर परिसर में दिया धरना"

Post a Comment