वेटरनरी अस्पताल में बनेगा पार्किंग प्वाइंट लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया

शहर के बीचों बीच स्थित वेटरनरी अस्पताल परिसर में पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय जिला प्रशासन की ओर से लिया गया है। परिसर के अंदर बने पुराने मकान जोड़कर सफाई भी की जा रही है, लेकिन करोड़ों की कीमती जमीन पर जो अतिक्रमण किया गया है, उसे नहीं हटाया जा रहा है। कई दुकानदारों ने तो दो मंजिला दुकानें तक बना ली हैं। यहां पर बता दें कि नगरपालिका की ओर से वेटनरी की जमीन पर अतिक्रमण होने के बाद जो जगह अस्पताल की थी, उसे भी खुर्दबुर्द कर दिया गया है।

करोड़ों की जमीन पर अब दुकानदारों के कब्जे में आ गई है। यहां पर रातों रात दुकानें बनाईं जा रही हैं और उनके ऊपर भी कब्जा किया जा रहा है। वेटरनरी विभाग के एक कक्ष पर अतिक्रमण करके दुकान बनाने का काम किया जा रहा है। इसी तरह अस्पताल के गेट पर भी बेजा कब्जा हो गया है।

भास्कर ने वेटरनरी अस्पताल का जायजा लिया तो अतिक्रमण ही अतिक्रमण मिला। वेटरनरी विभाग के अधिकारी भी अतिक्रमण के संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। जबकि अस्पताल को चारों से अतिक्रमण ने जकड़ लिया है।

हैरानी की बात यह है कि वेटरनरी अस्पताल की पूरी जमीन बेशकीमती है, मगर इसके बाद भी उसका संरक्षण नहीं किया गया। जहां जिसे मौका मिला, उसने अतिक्रमण कर लिया। सबसे ज्यादा जगह का बंदरबांट दुकानों को लेकर हुआ है। यहां पर वेटरनरी विभाग की जमीन पर नगरपालिका ने दुकानें दर्शाकर उन्हें बेच दिया। जिन्हें दुकानें मिलीं, उन्होंने भी डबल-डबल अतिक्रमण कर लिया और दो-दो मंजिला दुकानें बना डाली हैं।

ऐसा होने से मौके पर जगह ही नहीं बची है। यहां तक कि मवेशियों के लिए इलाज को लेकर जगह का टोटा दिखाई दे रहा है। यहां पर पशु मालिक इलाज के लिए आते हैं तो उन्हें बैठने के लिए जगह नहीं है। एक पशु मालिक गोविंद सिंह ने बताया कि पूरी अस्पताल के चारों ओर अतिक्रमण है। यहां के अस्पताल के अंदर भी अतिक्रमण हो गया है, प्रशासन की ओर से अतिक्रमण तो नहीं हटाया गया, जो जगह बची है, उसी पर पार्किंग स्थल बनाने का काम प्रारंभ करा दिया गया है। ऐसा होने से करोड़ों की जमीन अब खुर्दबुर्द हो रही है।

पार्किंग स्थल बनाने का लिया है निर्णय
जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक के बढ़ते दवाब को देखते हुए वेटरनरी विभाग की जमीन पर पार्किंग स्थल बनने का निर्णय लिया जा चुका है, कुछ दिन पहले कलेक्टर ने इस स्थान का जायजा लिया था और उन्होंने पुराने जर्जर भवन तोड़कर उसकी जगह पार्किंग स्थल बनाने की बात कही थी, जिसके बाद से परिसर में सफाई का काम चल रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दमोह। वेटरनरी अस्पताल की जगह पर पार्किंंग प्वाइंट बनने जा रहा है। अस्पताल की जमीन पर बनाई गई दो मंजिला दुकान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38bmB79

Share this

0 Comment to "वेटरनरी अस्पताल में बनेगा पार्किंग प्वाइंट लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया"

Post a Comment