विकास कार्यों में न तो लेटलतीफी बर्दाश्त की जाएगी और न ही गुणवत्ता से समझौता

शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ क्षेत्र के अंतिम गांव के अंतिम व्यक्ति को मिले। साथ ही विकास के कार्यों में न तो लेटलतीफी बर्दाश्त की जाएगी और न ही गुणवत्ता से समझौता किया जाएगा। इसका हर विभाग प्रमुख रूप से विशेष ध्यान दें।

यह बात विधायक दिलीप सिंह गुर्जर ने सर्किट हाउस पर आयोजित समीक्षा बैठक में एसडीएम खाचरौद पुरुषोत्तम कुमार, नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी की उपस्थिति में विभाग प्रमुखों काे दिए। शुक्रवार काे विधायक गुर्जर द्वारा नागदा-खाचराैद के राजस्व, नपा, जनपद पंचायत, कृषि विभाग और पीएचई विभाग के निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक की।

नपा नागदा : सीएमओ मो.अशफाक खान काे रेलवे स्टेशन से 56 ब्लाॅक, रेलवे स्टेशन से बिरलाग्राम गंदे नाले, पुरानी कोटा फाटक से बायपास रेलवे ओवरब्रिज तक सड़क बनाने के लिए डीआरएम रतलाम से पत्र लिखकर भूमि की मांग करने, ट्रेंचिंग ग्राउंड से गिंदवानिया रोड को जोड़ने, ईदगाह के पीछे नाले पर पुलिया का निर्माण कराने, जिन उपभोक्ताओं ने राशि जमा कर दी है, उन्हें नल कनेक्शन देने, अमृत गार्डन के लिए गौशाला के आसपास या आजादपुरा या रेलवे ब्रिज के पास रिक्त शासकीय भूमि का चयन करने की बात कही। वहीं शहर में सफाई व्यवस्था, श्रमिक व नई बस्तियों में स्ट्रीट लाइट लगाने, बायपास मार्ग पर हाई पॉवर स्ट्रीट लाइट लगाने के निर्देश दिए गए।

जनपद पंचायत खाचराैद : सीईओ जिमी बाहेती काे क्षेत्र की 83 ग्राम पंचायतों में पीएम आवास के लंबित प्रकरणांे का भुगतान के निर्देश दिए। वहीं खेत सड़क, जलधारा योजना, संबल योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता के साथ विधायक विकास निधि के कार्यों में तेजी लाने काे कहा। 57 ग्राम पंचायतों को विधायक निधि से शव विश्राम स्थल निर्माण के लिए राशि दी है, जिनका कार्य शुरू कराने काे कहा गया।
नपा खाचरौद : स्वीमिंग पूल व आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण प्रारंभ किया जाए। नामातंरण के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाए। तालाब व मंदिर के आसपास गंदगी पर रोक लगाई जाए। 27 स्वीकृत कार्यों का निर्माण कार्य तत्काल शुरू करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LDDgri

Share this

0 Comment to "विकास कार्यों में न तो लेटलतीफी बर्दाश्त की जाएगी और न ही गुणवत्ता से समझौता"

Post a Comment