सीजन खत्म होने के तीसरे माह भी आ रहा है नेफेड प्याज, 31 रुपए किलो बिका

नवंबर में सीजन खत्म होने के बाद भी शहर की सब्जी मंडी में नेफेड प्याज की आवक कम नहीं हुई है। इस बार लॉकडाउन के कारण व्यापारियों द्वारा स्टाक न करते हुए, किसानों ने ही नेफेड का स्टाक किया था, जो अभी भी नीलामी में आ रहा है। इसके अलावा नासिक प्याज की आवक आ रही है।

विदेशी निर्यात खुलने के कारण और कर्नाटक जैसे बड़े राज्य में एक बार फिर डिमांड बढ़ने के कारण प्याज का भाव 30 रु. किलो को पार करता हुआ कि 31 रुपए पहुंच चुका है। जो साल का सबसे ऊंचा दाम है। इसके अलावा पुखराज आलू 13 रुपए किलो बिक रहा है।

लहसुन ने भी काफी दिनों के बाद तेजी पकड़ी है। इसके दाम 9000 रुपए प्रति क्विंटल तक गए और नीलामी में शुक्रवार को लहसुन 9200 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। मंडी कर्मचारी जगदीश गवली के अनुसार प्याज के 8000 कट्टे, आलू 1200 कट्टे व लहसुन के 500 कट्टे की आवक थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MQcI6N

Share this

0 Comment to "सीजन खत्म होने के तीसरे माह भी आ रहा है नेफेड प्याज, 31 रुपए किलो बिका"

Post a Comment