सांसद ने पलकना व मुंदवाड़ा में किया नल जल योजना का शुभारंभ

खंडवा विकासखंड के ग्राम पलकना एवं ग्राम मुंदवाड़ा में शनिवार को सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए नल जल योजना के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अविनाश दिवाकर सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यपालन यंत्री दिवाकर ने बताया दोनों ग्रामों में पूर्व में विभाग की योजना से ग्रामीणों को पेयजल मिल रहा था परन्तु बढ़ती आबादी को देखते हुए शासन के जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रेट्रोफिटिंग में ग्राम की नवीन योजना जिसमे टंकी निर्माण, संपवेल एवं पाइप लाइन के माध्यम से घर घर नल कनेक्शन देकर पेयजल आपूर्ति के लिए कुल 1.39 करोड़ रुपए लागत की नई पेयजल योजना स्वीकृति हुई है, जिसका कार्य आरंभ किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/353Ake5

Share this

0 Comment to "सांसद ने पलकना व मुंदवाड़ा में किया नल जल योजना का शुभारंभ"

Post a Comment