एसबीसी उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव आज; एसबीसी की बैठक में हंगामे के आसार

स्टेट बार कौंसिल (एसबीसी) के उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव आज होगा। इसके साथ ही बीसीआई प्रतिनिधि और समितियों के लिए भी चुनाव होगा। वहीं दूसरा पक्ष एसबीसी चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कराने के लिए अड़ा हुआ है। इससे एसबीसी की बैठक में हंगामा होने के आसार नजर आ रहे हैं।

एसबीसी चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी ने शनिवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि रविवार को आयोजित बैठक में उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के चुनाव के साथ ही अधिवक्ताओं के कल्याण से संबंधित प्रस्ताव पारित किए जाएँगे। उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव एजेन्डे में शामिल नहीं है। प्रेस काॅन्फ्रेंस में स्टेट बार कौंसिल के सदस्य आरके सिंह सैनी, अहादुल्ला उस्मानी, राजेश व्यास मौजूद थे।

अधिवक्ताओं के लिए 8 करोड़ का प्रस्ताव

चेयरमैन डॉ. चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में अदालतों का कामकाज बंद होने की वजह से अधिवक्ता आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता देने के लिए एसबीसी की बैठक में 8 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

एसबीसी बिल्डिंग के लिए 50 करोड़ रुपए की माँग

बैठक में एसबीसी बिल्डिंग के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 50 करोड़ रुपए की सहायता दिए जाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया जाएगा, ताकि बिल्डिंग का निर्माण जल्द हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेयरमैन ने कहा- अविश्वास प्रस्ताव एजेन्डे में नहीं, बैठक में हंगामे के आसार


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XEe86x

Share this

0 Comment to "एसबीसी उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों का चुनाव आज; एसबीसी की बैठक में हंगामे के आसार"

Post a Comment