इंदौर से लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, टीकमगढ़ के तीन यात्री घायल

इंदौर से टीकमगढ़ आ रही महाकाल बस सोमवार अल सुबह बमनोरा तिगैला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में करीब सात लोग घायल हो गए। जिनमें टीकमगढ़ के तीन लोग शामिल है। यह तीनों बस से टीकमगढ़ अपने घर लौट रहे थे। तीनों घायलों को टीकमगढ़ जिला अस्पताल में रैफर किया गया।
टीकमगढ़ की महाकाल बस क्रमांक एमपी 36पी 4455 इंदौर से चलकर टीकमगढ़ आ रही थी। इसी दौरान सागर-टीकमगढ़ मार्ग पर पड़ने वाले बमनोरा तिगैला के नाले के पास ड्राइवर की लापरवाही से सुबह 4 बजे के लगभग अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों की नींद खुल गई और चीख पुकार मचने लगी। इसके बाद बारी-बारी से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। घटना में करीब 7 लोग घायल हो गए।
जिनमें टीकमगढ़ के इशौन निवासी एसपी सिंह बुंदेला, टीकमगढ़ निवासी श्रीबाई और टीकमगढ़ में प्राइवेट जॉब कर रहे साजिद खान तीनों को सिर, मुंह और हाथ में चोट आ गई। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से टीकमगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया। जहां तीनों का इलाज किया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ogKYps
0 Comment to "इंदौर से लौट रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, टीकमगढ़ के तीन यात्री घायल"
Post a Comment