ओरछा के कांट्रेक्टर पर लाखों रुपए निकला टैक्स, जांच जारी

सतना की सेल्स टैक्स टीम ने सोमवार को टीकमगढ़ शहर में डिवाइन इंफ्रा. और ओरछा के एक कांट्रेक्टर के घर जाकर दस्तावेज खंगाले। जिनमें ऑनलाइन रिकार्ड में डिसमेस होने पर कई खामियां मिली है। देररात तक दोनों जगह एक साथ दस्तावेजों की जांच चलती रही।

जिन पर विभाग द्वारा दोनों पर दो करोड़ से अधिक की रिकवरी निकाली गई। वहीं जांच अधिकारी मंगलावार को भी कार्रवाई करेंगे।सतना से आए सेल्स टैक्स विभाग के एसीटीओ एसके साकेत के निर्देशन में कर चोरी की जांच की गई। जिस पर टीम के सदस्य ओरछा में कांट्रेक्टर सुरेशचंद्र गुप्ता के घर जाकर बिलों की जांच की। जिनमें ऑनलाइन दर्ज रिकार्ड के मिलान में कमी मिली। रिकार्ड में दर्ज और बिल अलग-अलग पाए गए। इसी तरह टीकमगढ़ शहर में डिवाइन इंफ्रा. नाम की कपंनी की जांच की गई। जिनके दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है। जिनमें भी रिकार्ड में कमी मिली है। उन्होंने ने बताया कि दोनों जगह पर टीम बारीकी से रिकार्ड चैक कर रही है।

देररात तक जांच चलती रहेगी। पहले दिन जांच में रिकार्ड में गड़बड़ी मिली है। जिसके माध्यम से ओरछा में कांट्रेक्टर सुरेशचंद्र गुप्ता एक करोड़ की कर चोरी निकली है। वहीं डिवाइन इंफ्रा. पर भी 84 लाख रुपए का टैक्स निकला है। दूसरे दिन मंगलवार को रिकार्ड का मिलान किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b4Gbnv

Share this

0 Comment to "ओरछा के कांट्रेक्टर पर लाखों रुपए निकला टैक्स, जांच जारी"

Post a Comment