एसटीआर में बर्ड फ्लू काे लेकर अलर्ट जारी

एसटीआर में बर्ड फ्लू काे लेकर अलर्ट जारी हाे गया है। एसटीआर संचालक ने सभी रेंजर काे अलर्ट रहने और एसटीआर में पंक्षियाें काे लेकर सतर्कता बरतने के लिए कहा है। यह इसलिए ताकि यदि कहीं काेई पंक्षी की माैत हाेती है ताे उसकी सूचना प्रबंधन तक तत्काल पहुंच सके और आवश्यक कदम उठाए जा सकें। चूंकि यहां पर्यटक आते हैं। यदि काेई सूचना एक्शन लेने के हिसाब की हाेगी ताे तुरंत लाेगाें काे सचेत किया जाएगा।

एसटीआर, पचमढ़ी में पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। यहां वन्यजीव के साथ कई तरह के पंक्षी काैअे आदि भी रहते हैं। ऐसे में उन पर सख्त नजर रखी जा रही है। एसटीआर के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि हमने एसटीआर के सभी रेंजर और संबंधित विभागीय स्टाफ काे सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pQGYwc

Share this

0 Comment to "एसटीआर में बर्ड फ्लू काे लेकर अलर्ट जारी"

Post a Comment