15 से ज्यादा ट्रक भर जाएं, इतने पान मसाले के पाउच मिले, कीमत पांच करोड़, नहीं था बिल

केंद्रीय एजेंसी डायरेक्टर जनरल ऑफ गुड्स एंड सर्विस इंटेलीजेंस (डीजीजीएसआई) और डायरेक्टोरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) द्वारा सियागंज के पान-मसाला कारोबारी माटा परिवार पर रविवार को भी कार्रवाई जारी रही। पालदा, छावनी व अन्य जगह पर गोदामों के ठिकाने पता चल रहे हैं, जहां पर भारी मात्रा में लगभग सभी बड़े पान-मसाला ब्रांड के पाउच मिले हैं। इनकी मात्रा इतनी ज्यादा है कि करीब 15 ट्रक भर गए हैं और कार्रवाई अभी भी जारी है। इन पाउच की कीमत पांच करोड़ से ज्यादा अनुमानित है।

हालांकि दूसरे दिन कैश अधिक मात्रा में नहीं मिला है। अभी भी सर्चिंग टीम गोदामों की जांच में जुटी है। जांच के दौरान टीम द्वारा गुटखा बनाने की मशीन भी ढूंढी जा रही है। हालांकि अभी तक यह जांच में सामने नहीं आई है। माटा परिवार (गुरनोमल माटा, संजय व संदीप माटा) से उनके पलसीकर कॉलोनी स्थित सुखधाम पैलेस निवास पर पूछताछ जारी है। कारोबारी के जूनी इंदौर स्थित हरिओम ट्रेडर्स व क्रिश इंटरप्राइजेज संस्थान के साथ ही पालदा, छावनी स्थित गोदामों पर भी टीम द्वारा जांच जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yP9BoM

Share this

0 Comment to "15 से ज्यादा ट्रक भर जाएं, इतने पान मसाले के पाउच मिले, कीमत पांच करोड़, नहीं था बिल"

Post a Comment