इंदौर में 3008 पॉजिटिव हुए, अब हर दिन औसत 83 मरीज मिल रहे

इंदौर में अब कोरोना के तीन हजार मरीज हो गए हैं। शनिवार को आई रिपोर्ट में नए 75 पॉजिटिव आने के बाद कुल मरीजों का आंकड़ा 3008 पर पहुंच गया। सिर्फ 60 दिन में इतने मरीज से यूं औसत 50 मरीज हर दिन दिख रहे हैं, पर 2 हजार से 3 हजार मरीज होने की रफ्तार इससे कहीं ज्यादा रही।

शहर केवल 12 दिन में इस आंकड़े पर पहुंच गया। यानी हर दिन लगभग 83 मरीज मिले। 24 मार्च को पहला मरीज मिलने के बाद एक हजार मरीज होने में 30 दिन लगे थे। हालांकि उस वक्त सैंपलिंग कम हो रही थी, इसलिए पॉजिटिव रेट 21 फीसदी से अधिक था। अब सैंपलिंग ज्यादा हो रही है, इसलिए पॉजिटिव रेट घटकर 8 फीसदी के आसपास आ गया है, पर मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। शनिवार को तीन मरीजों की मौत भी हुई। मृतकों का आंकड़ा अब 114 हो गया है।

मरीजों के लिहाज से इंदौर देश में सातवां शहर

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के मुताबिक, अब तक इंदौर जिले के 29064 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें से लगभग 8 फीसदी की दर से पॉजिटिव मरीज आए हैं। शनिवार को 713 सैंपल की जांच में 624 निगेटिव भी मिले। इंदौर मरीजों की संख्या के लिहाज से देश में सातवें नंबर पर पहुंच गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
3008 positive in Indore, now 83 average patients are getting every day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36nvd8e

Share this

0 Comment to "इंदौर में 3008 पॉजिटिव हुए, अब हर दिन औसत 83 मरीज मिल रहे"

Post a Comment