प्रदेश तपा पर मालवा में राहत, इंदौर 42.4, नौतपा में हल्की बारिश के आसार, ऐसा हुआ तो लगातार पांचवां साल

नौतपा के शुरुआती छह-सात दिन तो आसमान साफ रहेगा। तापमान भी सामान्य होगा, लेकिन आखिरी के दो दिनों में नौतपा भीगने के आसार हैं। 1 से 3 जून के बीच बादल रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार भी हैं। एेसा हुआ तो यह लगातार पांचवां साल होगा जब नौतपा में पानी गिरेगा। हालांकि यह नौतपा पिछले 12 सालों में भी सबसे सामान्य गर्मी वाले के रूप में भी जाना जाएगा। नौतपा के नौ दिनों में तापमान 42 डिग्री से अधिक ही रहता है। लेकिन इस बार एेसा नहीं होगा। दो से तीन दिन 42 डिग्री रहने के बाद तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रहेगा। पिछले साल की ही बात की जाए तो नौतपा के आखिरी चार दिन में पारा 43 डिग्री से भी ज्यादा था। वहीं मई के आखिरी 10 दिन पारा लगातार 42 डिग्री पर कायम था। इस बार महज दो से तीन दिन ही पारा 42 डिग्री के स्तर पर गया है। रविवार 42.7 डिग्री के रूप में सबसे गर्म दिन रहा था। जबकि यह स्तर पिछले एक दशक में मई में कई बार रह चुका था।

नौतपा में लू नहीं चली, यह भी एक रिकॉर्ड

शहर में इस बार नौतपा में भी लू चलने के आसार नहीं है। पिछले एक दशक में यह भी एक रिकॉर्ड है। हर साल मई के अंतिम दिनों में पारा 43 डिग्री तक जाता है तो गर्म हवा परेशान करने वाली होती है। रात तक गर्म हवा रहती है। नौतपा के पहले दिन तापमान 42.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक था।

प्रदेश में सबसे गर्म शहर रहा खजुराहो, पारा 47 के करीब

भोपाल| नौतपा के पहले दिन साेमवार काे प्रदेश खूब तपा। खजुराहाे दूसरे दिन भी सबसे गर्म रहा। वहां पारा 47 डिग्री के करीब 46.6 डिग्री पर पहुंच गया। भोपाल में अधिकतम तापमान का 8 साल का रिकॉर्ड टूट गया। वहां पारा 44.5 डिग्री दर्ज किया गया। छतरपुर छाेड़कर भाेपाल समेत 20 जिलाें में तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच या उसके अासपास रहा। 14 जिले लू की चपेट में रहे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंदौर के शास्त्री ब्रिज से नौतपा में पिता अपने मासूम को ऐसे गर्मी से बचाकर गंतव्य तक ले जाते हुए। फोटो : संदीप जैन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WZKyZx

Share this

0 Comment to "प्रदेश तपा पर मालवा में राहत, इंदौर 42.4, नौतपा में हल्की बारिश के आसार, ऐसा हुआ तो लगातार पांचवां साल"

Post a Comment