गोगावां में संक्रमित के घर गए दंपती समेत 6 को किया होम क्वारंटाइन

गोगांवा निवासी कोरोना पॉजिटिव की शुक्रवार को मौत हो गई थी। जो ठीकरी निवासी कपड़ा व्यापारी का रिश्तेदार था। शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए कपड़ा व्यापारी और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव के घर गोगावां गए हुए थे। जो शनिवार को ठीकरी लौटकर आए। इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला सहित अधिकारी कपड़ा व्यापारी के घर पहुंचे और पति-पत्नी समेत 6 को होम क्वारंटाइन किया। बीएमओ आरएस मुजाल्दे ने बताया ठीकरी निवासी कपड़ा व्यापारी गोगावां निवासी कोरोना पीड़ित के घर गए थे। जो शनिवार को लौटकर आए। इसकी सूचना मिलने पर इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया। साथ ही आसपास के क्षेत्र में लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही इस क्षेत्र की दुकानों को भी बंद कराया गया है। साथ ही जांच सैंपल भी लिए गए हैं। तहसीलदार अभिषेक शर्मा, पटवारी महेंद्र गुप्ता और अमले ने दुकानों को बंद कराया। साथ ही व्यापारी को 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 quarantined home including 6 couples in Gogawan's house


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XiRocU

Share this

0 Comment to "गोगावां में संक्रमित के घर गए दंपती समेत 6 को किया होम क्वारंटाइन"

Post a Comment