जनता के सवाल/ प्रशासन के जवाब: एक प्रश्न का जवाब देते हुए कलेक्टर तरुण पिथोड़े बोले- अभी क्लस्टर वाइज बाजार खोलने की व्यवस्था जारी रहेगी

एक जून से विभिन्न इलाकों में क्या खुलेगा और क्या नहीं, इसे लेकर पाठकों के सवालों पर कलेक्टर तरुण पिथाेड़े के जवाब...

क्या अब सुबह सैर पर जा सकेंगे?

अभी नहीं, थोड़ा इंतजार कीजिए।

चाय-नाश्ते की दुकानें 1 जून से खुलेंगी?
इस संबंध में निर्णय नहीं लिया गया है।


मैरिज गार्डन, हाेटल, धर्मशाला के अधिग्रहण खत्म हो गया है। क्या यहां बुकिंग हो सकेगी?
इस बारे में अलग से सूचना जारी होगी। अभी बुकिंग नहीं की जा सकती।

क्या हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा सेंटर्स का संचालन 1 जून से शुरू हाे जाएगा ?
नहीं। इस संबंध में जल्द गाइडलाइन जारी की जाएगी।

जिन बाजार काे क्लस्टर वाइज खाेलने की अनुमति दी गई थी, क्या वह व्यवस्था एक जून से खत्म हाे जाएगी ?
अभी वही व्यवस्था लागू रहेगी। आगे का फैसला राज्य शासन के स्तर पर गाइडलाइन जारी होने के बाद होगा।

रेड जाेन अथवा ग्रीन जाेन से भाेपाल अाए किसी भी व्यक्ति काे अब क्या 14 दिन क्वारेंटाइन रहना हाेगा ?
स्वास्थ विभाग की गाइडलाइन जारी होने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

इलेक्ट्रिक रिपयरिंग काराेबारी क्या अपनी दुकानें खाेल सकेंगे ?
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खोल सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cmL1cK

Share this

0 Comment to "जनता के सवाल/ प्रशासन के जवाब: एक प्रश्न का जवाब देते हुए कलेक्टर तरुण पिथोड़े बोले- अभी क्लस्टर वाइज बाजार खोलने की व्यवस्था जारी रहेगी"

Post a Comment