71 दिन बाद आज खुलेगा स्टेशन, पहली ट्रेन रात 12.10 बजे जबलपुर-निजामुद्दीन आएगी, छह ट्रेनें 2 जून और सात ट्रेनें 3 जून काे आएंगी

71 दिन (22 मार्च की रात से बंद) बाद रेलवे स्टेशन आम यात्रियों के लिए सोमवार को खुलेगा। एक जून से रेलवे द्वारा 100 जोड़ी ट्रेनों को चलाया जा रहा है। इनमें से 14 जोड़ी ट्रेनों का अप एंड डाउन में स्टॉपेज ग्वालियर को दिया गया है। ग्वालियर स्टेशन में सोमवार की रात यानी 2 जून से ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा। यात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक से एंट्री मिलेगी। पूछताछ केंद्र वाले गेट से यात्री प्रवेश करेंगे जबकि जनरल टिकट बुकिंग कार्यालय वाले गेट से यात्री बाहर आएंगे। यात्रियों को ट्रेन शुरू होने के 90 मिनट पहुुंचना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग होगी। सर्दी जुकाम और खांसी वाले मरीज ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे। रेलवे अफसरों के मुताबिक 2 जून को स्टेशन पर नई दिल्ली से हैदराबाद व हैदराबाद से नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस, हबीबगंज से निजामुद्दीन भोपाल एक्सप्रेस, जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस अप एंड डाउन और नांदेड़ से अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस आएगी।

ट्रेन मेंसफर करने वाले यात्रियोंको इन बातों का रखना होगा ध्यान

  • ट्रेन छूटने के समय से 90 मिनट पहले पहुंचना होगा।
  • आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य है।
  • यात्रियों को यात्रा के दौरान मास्क लगाकर रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
  • एसी मेंयात्रियोंको कंबल और चादर नहीं मिलेगा।
  • भीषण गर्मी के दौर मेंट्रेन मेंपेंट्रीकार की सुविधा नहीं होगी न पानी मिलेगा न खाने का सामान इसलिए खुद ही इंतजाम कर चलें।
  • स्टेशन में खान-पान की स्टॉल खुलेंगी लेकिन यहां केवल पैक्ड खाना और पानी की बोतल मिलेगी। ट्रेन के अंदर वेंडर सामान नहीं बेच पाएंगे।
  • रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल मेंबैठने की परमिशन नहीं। प्लेटफार्म मेंकुर्सियोंमेंसोशल डिस्टेंसिंग के तहत रेड क्रॉस वाली कुर्सी मेंबैठने की मंजूरी नहीं। यानी जिस बेंच में चार यात्रियों के बैठने की सुविधा है उसमें केवल दो यात्री बैठेंगे।
  • प्लेटफार्म टिकट नहीं मिलेगा। प्लेटफार्म के अंदर केवल वही यात्री जा सकेंगे जिनके पास कंफर्म यात्रा का टिकट होगा। परिजनों को अंदर जाने की परमिशन नहीं मिलेगी।
  • स्टेशन में कुली की सुविधा नहीं मिलेगी। यात्री उतना सामान लेकर जाएं जितना वह सफर के दौरान उठा सकते हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्लेटफार्म एक पर कुर्सियों पर लगाए गए निशान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eCzZ4s

Share this

0 Comment to "71 दिन बाद आज खुलेगा स्टेशन, पहली ट्रेन रात 12.10 बजे जबलपुर-निजामुद्दीन आएगी, छह ट्रेनें 2 जून और सात ट्रेनें 3 जून काे आएंगी"

Post a Comment