कल से फिर होगी शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए ब्लॉक

सैलाना बस स्टैंड स्थित थोक सब्जी मंडी मंगलवार से फिर शुरू होगी। यह सुबह 4 से 7 बजे के बीच खुलेगी। सब्जी विक्रेताओं के अलावा आम लोग यहां सब्जी की खरीदी नहीं कर पाएंगे। खरीदी के पहले रविवार को मंडी प्रशासन दिनभर तैयारी में जुटा रहा। सोशल डिस्टेंसिंग देखते हुए यहां अलग-अलग ब्लॉक बनाए हैं। इन ब्लॉक में सब्जी की नीलामी होगी। मंडी सचिव एमएल डिस्टेंसिंग ने बताया लहसुन एवं प्याज मंडी में नीलामी व्यवस्था में आंशिक संशोधन किया है। मंडी में लहसुन-प्याज की नीलामी 75 ट्रॉली के स्थान पर 200 ट्राॅली की हो सकेगी। नीलामी दो चरणों में होगी। सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं दूसरी नीलामी दोपहर 2.30 से शाम 4 बजे के बीच होगी। लहसुन-प्याज के वाहनों का मंडी प्रांगण में प्रवेश सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे के मध्य दिया जाएगा। किसान नीलामी के लिए लहसुन ट्राॅलियों में खुली लेकर आए कट्टे या बोरों में लेकर ना आए।

कराना होगी बुकिंग
उपज लाने के पहले किसानों को बुकिंग कराना होगी। इसके लिए 26 मई से फिर से बुकिंग शुरू होगी। किसान अनाज मंडी में गेहूं, सोयाबीन, चना के लिए मोबाइल नंबर 9685405487 या 9907342986 एवं सब्जी मंडी में लहसुन-प्याज के लिए मोबाइल नंबर 9630233650 या 9340421949 पर निर्धारित समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य बीच कॉल कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AQBwVY

Share this

0 Comment to "कल से फिर होगी शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए ब्लॉक"

Post a Comment