इंदौर से मजदूरों को छोड़कर लौटी बस ब्रेक फेल होने से घाट पर पलटी, चालक गंभीर घायल

एबी रोड स्थित बिजासन घाट पर रविवार को मजदूर को छोड़कर इंदौर से आई बस का ब्रेक फेल होने से बिजासन घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बस के चालक को गंभीर चोट आई। वहीं क्लीनर को मामूली चोट लगी। घायल बस चालक और क्लीनर को पुलिस के वाहन से सिविल अस्पताल भेजा गया। सूचना मिलने पर एसडीएम धनगर धनगर और सीएमओ मधु चौधरी भी सिविल अस्पताल पहुंचे।
जहां उन्होंने दोनों घायलों को पुलिस के वाहन से निकलवाकर उनका इलाज कराया। चालक के हाथ और पैर फ्रैक्चर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस क्रमांक एमपी-09-एफए-9599 के ब्रेक फेल होने के बाद पलटने से चालक धर्मेंद्र कुमरावत और क्लीनर गोलू शुक्ला घायल हुए। चालक धर्मेंद्र के हाथ और पैर फ्रैक्चर होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZzEqsK
0 Comment to "इंदौर से मजदूरों को छोड़कर लौटी बस ब्रेक फेल होने से घाट पर पलटी, चालक गंभीर घायल"
Post a Comment