डिवाइडर से टकराई बाइक, एसबीआई कैशियर की मौत
भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोलारस में पदस्थ कैशियर की सड़क हादसे में शनिवार को मौत हो गई है। कैशियर बदरवास से कोलारस बैंक शाखा में ड्यूटी के लिए जा रहा था। ग्राम बूढ़ाडोंगर के पास फोरलेन पर आवारा सांड से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। गंभीर रूप से घायल कैशियर को पहले कोलारस अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत के चलते शिवपुरी रेफर कर दिया। रास्ते में उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार एसबीआई शाखा कोलारस में पदस्थ कैशियर अनुज (50) तोरन सिंह कुशवाह निवासी हनुमान कॉलोनी बदरवास शनिवार को बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। बूढ़ाडोंगर के पास सुबह 9 बजे रास्ते में फोरलेन हाइवे पर सांड आ गया। सांड से टकराकर बाइक डिवाइडर में जा भिड़ी। हादसे में गंभीर रूप से घायल अनुज कुशवाह को कोलारस अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत के चलते शिवपुरी रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में कैशियर अनुज की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मृतक अनुज की पांच बेटियां और दो बेटे हैं, जिसमें से एक बेटी की शादी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cifdWn
0 Comment to "डिवाइडर से टकराई बाइक, एसबीआई कैशियर की मौत"
Post a Comment