शिवम परिसर में सर्विस लाइन नहीं, दूर से लेना पड़ रहा है कनेक्शन, कभी भी हो सकता है हादसा

शिवम परिसर में बिजली की सर्विस लाइन नहीं होने से रहवासी परेशान हैं। रहवासियों ने इसकी शिकायत कलेक्टर को कर सर्विस लाइन डालने की मांग की है। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी में बिजली की सर्विस लाइन ही नहीं है। इससे यदि किसी को बिजली का कनेक्शन लेना है तो घर से 200 फीट दूर लगे पोल से लेना पड़ता है। इससे बिजली लाइन के तार झूलते रहते हैं।
बच्चे घरों की छत पर खेलते हैं। इससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। यदि बिजली के पोल के साथ ही सर्विस लाइन डल जाए तो सारी समस्या दूर हो सकती है। रहवासियों ने कलेक्टर से जल्द ही सर्विस लाइन डालने की मांग की है। इस मौके पर विजय व्यास, मोहनसिंह पंवार, भूपेंद्र वाघेला, रवींद्रसिंह राजपूत, नरेशसिंह राजौरा, हंसा भाटी, प्रीतिसिंह, चांदनी कैथवास, वीरेंद्रसिंह आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
There is no service line in Shivam campus, connection has to be taken from far away, accident can happen anytime


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36t3GSK

Share this

0 Comment to "शिवम परिसर में सर्विस लाइन नहीं, दूर से लेना पड़ रहा है कनेक्शन, कभी भी हो सकता है हादसा"

Post a Comment