राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत पूरे मध्य भारत में गर्मी का टॉर्चर, इस बार भी नाैतपा में बूंदाबांदी के आसार

नाैतपा के दूसरे दिन मंगलवार काे पूरा उत्तर भारत प्रचंड गर्मी की चपेट में रहा। राजस्थान के चूरू में तो तापमान 50 डिग्री पर पहुंच गया। यह देश-दुनिया में सबसे गर्म शहर रहा। बीते 4 साल में तीसरी बार चूरू में इतना तापमान रहा। यहां 2 जून 2019 काे सबसे ज्यादा पारा 50.8 डिग्री रहा था। वहीं भोपाल में 0.5 डिग्री गिरावट के बावजूद पारा लगातार तीसरे दिन 44 डिग्री पर रहा। मालवा के उज्जैन, इंदाैर और धार जिले काे छाेड़कर पूरे प्रदेश में गर्म हवा और लू से लाेग बेहाल रहे। प्रदेश के बुंदेलखंड और विंध्य इलाके के शहर व कस्बे सबसे ज्यादा तपे। बुंदेलखंड का खजुराहाे प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहां तापमान 46.4 डिग्री और इसी क्षेत्र के नाैगांव में 46.3 डिग्री दर्ज किया गया। बुंदेलखंड के ही दमाेह में पारा 45.5 डिग्री और टीकमगढ़ में 45 डिग्री पर पहुंचा। विंध्य में रीवा सबसे गर्म रहा।

30 काे बदल सकता है माैसम...

वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि गुरुवार से राजधानी में तापमान में थाेड़ी बहुत कमी अाने का अनुमान है। गर्म हवा से भी मामूली राहत की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस एवं अरब सागर से नमी मिलने के कारण 30 मई काे बूंदाबांदी हाे सकती है। प्रदेश के कई शहराें में धूल भरी अांधी चल सकती है।

तीन शहरों में 46 डिग्री के पार

शहर का नाम तापमान
दतिया 46.8
मुरैना 46.5
खजुराहो 46.4
ग्वालियर 45.0
सतना 45.2

टीकमगढ़

45.0
सीधी 45.0
नरसिंहपुर 44.6
खंडवा 44.5
गुना

44.4

उमरिया 44.1
जबलपुर 44.0
होशंगाबाद 43.9
सागर 43.7
छिंदवाड़ा 43.6
शाजापुर 43.6


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजस्थान के बूंदी में पारा 47 डिग्री पर पहुंचा। प्रशासन ने सड़कों पर पानी का छिड़काव कराया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TJjyv8

Share this

0 Comment to "राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत पूरे मध्य भारत में गर्मी का टॉर्चर, इस बार भी नाैतपा में बूंदाबांदी के आसार"

Post a Comment