नगरीय निकायों व पंचायत चुनाव की मतदाता सूची की कार्यवाही शुरू

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की स्थगित प्रक्रिया को 1 जून से फिर शुरू किया जा रहा है। मतदाता सूची 1 जनवरी 2020 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार की जाएगी। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अगस्त को होगा। फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का नगरपालिका वार्ड, ग्राम पंचायत एवं अन्य विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 1 जुलाई 2020 को होगा। सूची मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराकर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक 1 व 2 जुलाई को कराना है। 1 से 9 जुलाई तक दावे-आपत्तियां ली जाएंगी। निराकरण 15 जुलाई तक होगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन नगरपालिका वार्डों, ग्राम पंचायतों एवं अन्य विहित स्थानों पर 4 अगस्त को किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cfSieg

Share this

0 Comment to "नगरीय निकायों व पंचायत चुनाव की मतदाता सूची की कार्यवाही शुरू"

Post a Comment