मास्क पहन नवयुगल ने किया विवाह, रस्मों के बीच हाथ सैनिटाइज करते रहे

ईद के दिन सोमवार को निवाली में एक अनोखी शादी देखने को मिली। इसमें ना बैंड-बाजा था ना ही घोड़ी चढ़कर दूल्हा, दुल्हन को ब्याहने आया। वर-वधु ने फेरे के पहले परिवार के सदस्यों को मुंह पर मास्क लगाने व सैनेटाइजर से हाथ धोने का महत्व बताया, ताकि सभी कोरोना वायरस के महामारी से सुरक्षित रह सके। निवाली निवासी डॉ. जया माली व डॉ. लोकेंद्र माली का विवाह सादगी के साथ हुआ। दोनों परिवार के सीमित सदस्यों की उपस्थिति में विवाह की रस्में पूरी हुई। इस दौरान सभी लोगों ने मुंह पर मास्क लगाकर रखा। वही सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया। वर-वधु ने मित्रों से सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई स्वीकार की।
सादगी के साथ आए दिन हो रहे विवाह
लॉकडाउन डाउन के कारण विवाह सीजन में बैंड बाजा की कहीं धूम नजर नहीं आ रही है। जिले में आए दिन शादियां तो हो रही हैं लेकिन पूरी सादगी के साथ और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए रस्में पूरी की जा रही हैं। लग्न सरा के सीजन में भी धूमधाम से शादियाना नहीं होने के कारण बैंड बाजा ढोल ताशे कैटरिंग व टेंट व्यवसायियों की आय प्रभावित हुई हैl
खर्चीली शादियों पर लगी रोक
लॉकडाउन में खर्चीली शादियों पर रोक लग गई। पहले से विवाह की तारीख तय होने के कारण लोग अब परिवार के कुछ सदस्यों की मौजूदगी में विवाह की रस्में पूरी कर रहे हैं। इससे खर्चीली शादियों पर रोक लग रही है। लोगों की मानें तो आने वाले कुछ महीने तक इसी तरह आयोजन होंगेl
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ywsi0m
0 Comment to "मास्क पहन नवयुगल ने किया विवाह, रस्मों के बीच हाथ सैनिटाइज करते रहे"
Post a Comment