क्वारेंटाइन सेंटर टीचिंग ब्लॉक में बनाएं, मैनिट हॉस्टल में क्वारेंटाइन सेंटर बनाना गलत, ये तो मनमानी है

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के पूरे परिसर को जिला प्रशासन ने क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए अधिकृत किया है। जिला प्रशासन हॉस्टल में क्वारेंटाइन सेंटर बनाना चाहता है, इससे छात्र परेशान हैं। मैनिट में अभी गर्ल्स हॉस्टल को मिलाकर 9 हॉस्टल संचालित हो रहे हैं। इनके 2500 रूम में 4242 छात्र-छात्राएं रहती हैं। हर एक छात्र का इनमें कुछ न कुछ महत्वपूर्ण सामान रखा है।

राजस्थान की रहने वाली बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा ने कहा कि जिला प्रशासन मनमानी कर रहा है। गर्ल्स हॉस्टल काे क्वारेंटाइन सेंटर बनाया जाना गलत है। अन्य छात्रों का कहना है कि हॉस्टल हमारे पजेशन में है, इसलिए हमारे रूम का ताला नहीं टूटना चाहिए। क्वारेंटाइन सेंटर टीचिंग ब्लॉक में बनाए जाएं। थर्ड ईयर के छात्र गोखले राव प्रशांत ने कलेक्टर तरुण पिथोड़े काे ट्वीटर कर फिर से िवचार करने को कहा है। मैनिट के रजिस्ट्रार प्रो. एनडी मित्तल का कहना है कि हॉस्टल में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के संबंध में बैठक हुई है। गर्ल्स हॉस्टल में क्वारेंटाइन सेंटर न बनाया जाए, इसकी पूरी कोशिश करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Build a quarantine center in a teaching block, a quarantine center in a manit hostel is wrong, it is arbitrary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X5LLOM

Share this

0 Comment to "क्वारेंटाइन सेंटर टीचिंग ब्लॉक में बनाएं, मैनिट हॉस्टल में क्वारेंटाइन सेंटर बनाना गलत, ये तो मनमानी है"

Post a Comment