केंट के सफाई ठेकेदार को नोटिस, कटंगा के अवैध ड्यूप्लेक्स 10 िदनों के भीतर तोड़ो

आखिरकार अब केंट बोर्ड ने सफाई ठेकेदार विनोद सविता को नोटिस जारी कर 10 िदनों के अंदर कटंगा में अवैध तरीके से बनाए जा रहे ड्यूप्लेक्स ताेड़ने के आदेश िदए हैं। बोर्ड ने नोटिस में इस बात का भी उल्लेख किया है िक इससे पहले भी पिछले साल नोटिस जारी िकए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, इसलिए 10 िदनों का समय दिया जाता है और यदि इस अवधि में अवैध िनर्माण नहीं तोड़ा गया तो केंट बोर्ड खुद ही उस निर्माण को तोड़ेगा और उस पर खर्च होने वाली राशि की भरपाई ठेकेदार से ही की जाएगी और किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी भी उसी की रहेगी। इस बीच केंट के पार्षदों ने शनिवार को कलेक्टर से मुलाकात कर कार्रवाई की अपील की। जेडीए की योजना क्रमांक 27 के पास मंदिर के पीछे की ओर केंट बोर्ड और ननि का सफाई ठेका लेने वाले ठेकेदार विनोद सविता पिता पी सविता द्वारा अवैध तरीके से ड्यूप्लेक्सों का िनर्माण िकया जा रहा था। इस पर आपत्ति लेते हुए केंट के पार्षदों के साथ ही स्थानीय समाजसेवियों ने शिकायतें कीं। इस मामले में केंट बोर्ड ने अब संज्ञान लिया और सीईओ सुब्रत पॉल ने नोटिस जारी करते हुए ठेकेदार विनोद सविता को निर्देश दिए हैं िक 10 िदनों के अंदर अवैध िनर्माण हर हाल में टूटना चाहिए, वरना केंट बोर्ड खुद यह कार्रवाई करेगा। उल्लेखनीय है िक करीब 1645 वर्गफीट भूमि पर अवैध िनर्माण हो रहा था जिसकी बाजारू कीमत करोड़ों रुपए है।

आँगनबाड़ी के नाम पर बन रहे थे ड्यूप्लेक्स
केंट बोर्ड के पार्षद राजेन्द्र अजय पदम, सुरेन्द्र अग्रवाल सुंदर और राजीत यादव ने शनिवार को कलेक्टर भरत यादव से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने माँग की कि आँगनबाड़ी के नाम पर कटंगा में अवैध ड्यूप्लेक्स बनाए जा रहे हैं। इस अवैध िनर्माण को हटाने में सभी विभाग जिम्मेदारी से बच रहे हैं, इसलिए जिला प्रशासन अपनी तरफ से कार्रवाई करे। कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन िदया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Notice to Kent's cleaning contractor, Katanga's illegal duplex break within 10 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eSpgD2

Share this

0 Comment to "केंट के सफाई ठेकेदार को नोटिस, कटंगा के अवैध ड्यूप्लेक्स 10 िदनों के भीतर तोड़ो"

Post a Comment