ढाई घंटे तेज बारिश, मंडी में टीनशेड खाली पड़ा रहा, खुले में रखा समर्थन मूल्य पर खरीदा 10 हजार क्विंटल चना भीगा

कोलारस में रविवार की शाम अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। लगातार ढाई घंटे बारिश से मंडी प्रांगण में समर्थन मूल्य पर खरीदा 10 हजार क्विंटल चना भीग गया है। मंडी प्रबंधन ने चना रखने के लिए खाली पड़ा टीनशेड नहीं दिया। इससे बारिश के कारण खुले में रखा चना भीग गया। लापरवाही के कारण करीब 4.87 करोड़ रुपए का चना भीगा है।
शिवपुरी शहर में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात शिवपुरी तहसील क्षेत्र में तेज बारिश हो गई। बारिश का दौर करीब आधा घंटे तक चला। रविवार को शिवपुरी तहसील में कुल 8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण पिपरसमां रोड पर रेलवे के अंडरब्रिज में दो फीट तक पानी भर गया। वाहन चालकों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शाम को जिले के बदरवास में सवा घंटे बारिश हुई है। पोहरी, बैराड़ और दिनारा कस्बे में एक-एक घंटे बारिश की सूचना है। करैरा और पिछोर में आधा-आधा घंटे बारिश हुई है। देर शाम तक मौसम खराब बना रहा। शहर में भी बूंदाबांदी होती रही। वहीं दिन में धूप रही जिससे उसम भर माहौल रहा। अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम 29 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि शनिवार को अधिकतम पारा 42 डिग्री था।

कोलारस में चना भीगने के पीछे ये तीन लापरवाही सामने आईं

अधिकारियों ने मेपिंग में देरी की इसलिए माल इकट्ठा हो गया
8 जून को कोलारस मंडी में खरीदी केंद्र भेज दिया। अधिकारी मेपिंग नहीं करा सके। इससे चने का उठाव नहीं हो पाया। इस कारण चना मंडी प्रांगण में ही रखा हुआ है। रविवार को ही उठाव शुरू हुआ था। फिर भी काफी माल पड़ा है।

हंगामा हुआ तो किसानों को बरदाना बांटा, ज्यादा माल हो गया
दो-तीन दिन पहले कोलारस मंडी में किसानों ने हंगामा कर दिया। किसानों की जिद की वजह से बारदाना बंंटवा दिया गया। किसानों ने माल बोरियों में भर दिया और एकदम ज्यादा माल हो गया। उठाव पहले से ही नहीं हो पा रहा था।

व्यापारियों को फायदा पहुंचाने सचिव ने टीनशेड नहीं दी, और भीग गया चना
कोलारस मंडी प्रांगण में किसानों से काफी माल खरीदा जा चुका था। 6 दुकानें फुल हो गईं। तीन और दुकानें बचीं तो उसमें पहले से मंडी का सामान पड़ा था। खरीदी केंद्र प्रभारी ने बड़ा टीनशेड मांगा तो सचिव ने व्यापारियों का माल रखने की बात कहकर मना कर दिया।

तेज हवा से नीम का पेड़ गिरा, एक्टिवा क्षतिग्रस्त
शहर में शाम 4:30 बजे अचानक तेज हवाएं चलने लगीं। शहर के न्यू ब्लॉक स्थित ऑरियंट बैंक के पीछे गली में नीम का पुराना पेड़ अचानक गिर गया। नीचे खड़ी एक्टिवा दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि जब पेड़ गिरा तो आसपास गली में कोई मौजूद नहीं था। सीएमओ केके पटेरिया, एचओ गोविदं भार्गव जेसीबी लेकर पहुंचे। कटर से पेड़ काटकर गाड़ी निकाली।

ज्यादा बारिश से बोरियां नीचे से भीग गईं, 10 हजार क्विंटल माल भीगा
मंडी सचिव से बड़ा टीनशेड मांगा था, लेकिन उन्होंने व्यापारियों के लिए उपलब्ध कराने की बात कहकर मना कर दिया। अचानक बारिश ज्यादा हो गई और बाेरियां नीचे से भीग गईं।
शिशिर जादौन, खरीदी केंद्र प्रभारी, उपार्जन केंद्र कोलारस
जिस दिन से खरीदी शुरू हुई, तब से माल नहीं उठा
समर्थन मूल्य पर चना खरीदने के लिए हम छह गोदाम दे चुके हैं, यह लोग चाहते तो शेड में स्टाॅक लगाकर पांच गुना माल रख सकते थे। जिस दिन से मंडी में खरीदी शुरू हुई, उसी दिन से माल भी नहीं उठाया।
रविंद्रसिंह कुशवाह, सचिव, कृषि उपज मंडी कोलारस
होगी कार्रवाई
कृषि उपज मंडी कोलारस में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया चना खुले में क्यों पड़ा रहा, इस संबंध में जानकारी लेती हूं। बारिश से इतना अधिक चना किसकी लापरवाही से भीगा है, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
अनुग्रहा पी., कलेक्टर शिवपुरी






Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two and a half hours of heavy rain, teenshed remained empty in the market, bought 10 thousand quintal gram on open price


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30EY9Ys

Share this

0 Comment to "ढाई घंटे तेज बारिश, मंडी में टीनशेड खाली पड़ा रहा, खुले में रखा समर्थन मूल्य पर खरीदा 10 हजार क्विंटल चना भीगा"

Post a Comment