तय तारीख से एक हफ्ते पहले आया, अब तक 56 मिमी बारिश, बादल छाए, 4 किमी की रफ्तार से दिनभर चलती रही हवा

बारिश से पहले एक बार फिर सोमवार को गर्मी का असर बढ़ गया। बीते 24 घंटों के भीतर दिन के अलावा रात के तापमान में भी वृद्धि हुई। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को मानसून के आने की घोषणा कर दी। अब अगले 24 घंटों के लिए भी जिले के कई इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है। सोमवार को दिनभर 4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही।

दिनभर तीखी धूप निकलने के कारण तापमान 2 डिग्री बढ़ गया। सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा, जो सामान्य औसत तापमान से 2.1 डिग्री अधिक है। वहीं रात के तापमान में भी 2 डिग्री की वृद्धि हुई। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा, जो सामान्य औसत तापमान से 0.4 डिग्री कम है। मंगलवार को बादल छाने के साथ बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटों के भीतरशहर में बारिश नहीं हुई लेकिन जिले की चार तहसील में बारिश रिकॉर्ड की गई। शहर में अब तक 56.4 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

ये कारण जिनसे मानसून घोषित हुआ

  • हवा का रुख लगातार दक्षिण-पश्चिम बना हुआ है। जमीन से 5 किमी की ऊंचाई तक पर्याप्त नमी बनी हुई।
  • 1 से 4 जून तक हर दिन पानी गिरा, पिछले तीन दिन से भी शाम को बारिश हो रही है।
  • -जानकारी मौसम विशेषज्ञ डाॅ. डीपी दुबे के मुताबिक


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंदौर में सोमवार को इस सीजन में पहली बार पातालपानी का झरना बह निकला।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hyQb96

Share this

0 Comment to "तय तारीख से एक हफ्ते पहले आया, अब तक 56 मिमी बारिश, बादल छाए, 4 किमी की रफ्तार से दिनभर चलती रही हवा"

Post a Comment