वन विभाग की नर्सरी में साढ़े 12 लाख फलदार, सजावटी व औषधीय पौधे तैयार

जिले में वन विभाग की अनुसंधान एवं विस्तार इकाई के अंतर्गत शिप्रा विहार, त्रिवेणी तथा नायन (नागदा) की नर्सरियों में फलदार, शोभादार, औषधीय एवं वानिकी के साढ़े 12 लाख पौधे वर्षा ऋतु के लिए तैयार हैं।
पर्यावरणप्रेमी और अपने घर के बगीचे लगाने के शौकीन लोग इन पौधे को तय कीमत पर खरीद सकते हैं। नर्सरी प्रभारी केके पंवार ने बताया कि शिप्रा विहार तथा त्रिवेणी नर्सरी में जामफल, सीताफल, कटहल, जामुन, आम, बादाम, पपीता, शहतुत, इमली, नींबू, सुरजना जैसे फलदार पौधे, गुलनार, कचनार, अमलतास, आइकस, कनेर, टेकोमा जैसे शोभादार पौधे तथा गिलोय, हरसिंगार, अश्वगंधा, लेमनग्रास, अर्जुन, बहेड़ा, आंवला, एलोवेरा और तुलसी जैसे औषधीय पौधे तथा वानिकी के लिए सागवान, बांस, खमेर के बड़ी मात्रा में पौधे उपलब्ध है। इनकी कीमत 10 से 45 रुपए तक प्रति पौधा रखी गई है।
घावरी उपाध्यक्ष मनोनीत
उज्जैन | मप्र लघु वेतन कर्मचारी विभागीय समिति इंजीनियरिंग कॉलेज का अध्यक्ष हेमराज घावरी को मनोनीत किया गया। यह जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37A4ype

Share this

0 Comment to "वन विभाग की नर्सरी में साढ़े 12 लाख फलदार, सजावटी व औषधीय पौधे तैयार"

Post a Comment