नियम तोड़ने पर 13 दिन में 667 लोगों पर 4 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना
2 जून को शहर व बाजार को अनलॉक करने के साथ ही प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती खुले माहौल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व अन्य गाइड लाइनों का पालन करवाने की थी। प्रशासन ने ये जिम्मेदारी 7 कोरोना स्क्वाड टीमों को सौंपी। इन टीमों 14 जून तक 13 दिनाें में 667 लोगों व व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों पर कार्रवाई कर 4 लाख 220 रुपए जुर्माना वसूला। अधिकारियों का मानना है कार्रवाई से अनलॉक की व्यवस्थाओं में व गाइड लाइन का पालन करवाने में दिनोंदिन सुधार नजर आ रहा है।
शहर में ये स्क्वाड टीमें पुलिस अनुभाग के हिसाब से गठित की गई। मुख्य रूप से ये कोरोना स्क्वाड टीमें सोशल डिस्टेंडिंग का पालन नहीं करने वाले, मास्क नहीं पहनने वाले, प्रतिबंध व टर्न न होने के बावजूद दुकान खोलने वालों पर स्पॉट पर ही कार्रवाई कर रही हैं। नगर निगम के सहायक आयुकत सुबाेध जैन ने बताया टीमाें द्वारा न्यूनतम 100 और अधिकतम 10 हजार रुपए जुर्माना वसूला जा रहा है। कोरोना स्क्वाड टीमों की नोडल अधिकारी व एडीएम बिदिशा मुखर्जी ने बताया सभी टीमों में 77 अधिकारी-कर्मचारी हैं।
बारिश में गाइड लाइन का पालन ही बीमारी से सबसे बड़ा बचाव, इसलिए इस पर जोर
बाजार खुल रहे हैं, लोग बाहर निकल रहे हैं और बारिश भी शुरू हो रही है। ऐसे अनलॉक के वक्त प्रशासन स्क्वाड टीमों को ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रखते हुए लोगों में ये संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि उन्हें मास्क पहनकर ही बाहर निकलना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना होगा।
ऐसा इसलिए भी है कि बारिश में सावधानियों को बरतते हुए और गाइड लाइन का पालन करते हुए ही एक-दूसरे को सुरक्षित रख सकते हैं। प्रशासन द्वारा दो दिनों से स्क्वाड टीम की कार्रवाई का ब्यौरा एप पर रखा जाने लगा है। इसमें ये भी देखा जा रहा है कि कौन-सी टीम कितनी सक्रिय है? उक्त कार्रवाई व प्लानिंग के साथ कार्य करने से सुधार नजर आने लगा है।
कंटेनमेंट एरिया में 760 लोगों पर कार्रवाई, सवा दो लाख का जुर्माना
लॉकडाउन की शुरुआत से अनलॉक-1.0 तक निगम का अमला, प्रशासन की टीम के साथ मास्क नहीं पहनने, अनावश्यक घूमने, थूकने और बारी नहीं होेने के बावजूद नियम को तोड़ते हुए दुकान खोलने पर जुर्माना वसूलने में जुटा है। निगम आयुक्त के अनुसार निगम ने कंटेनमेंट के साथ नॉनकंटेनमेंट एरिया में भी कार्रवाई की है। उनका कहना है कि निगम के अमले को जोन स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YAVSLm
0 Comment to "नियम तोड़ने पर 13 दिन में 667 लोगों पर 4 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना"
Post a Comment