गोराबाजार सब स्टेशन तैयार, 33 केवी लाइन बिछने का इंतजार

गाेराबाजार में नया 220 सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया है, जिससे शहर का पावर सिस्टम मजबूत होगा। हालाँकि अभी 132 केवी ट्रांसफार्मर ही लगाया गया है इससे भी शहर के 6 फीडरों को जोड़कर अन्य क्षेत्रों का लोड कम किया जा सकता था मगर डिस्कॉम द्वारा मात्र 100 मीटर के दायरे में 33 केवी विद्युत लाइन न बिछाने के कारण यह सब स्टेशन चालू नहीं हो पा रहा है। सब स्टेशन के बनने के बाद सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यदि एक सब स्टेशन से सप्लाई बंद होगी तो तुंरत यहाँ से बैकअप सप्लाई दी जा सकती है। विनोबा भावे सब स्टेशन का लोड होगा कम। बरेला, गोराबाजार के दो फीडर, सदर, सिविल लाइन और बिलहरी के फीडर जुड़ेंगे।

2011 से चल रही कवायद
गोराबाजार में नया सब स्टेशन बनाने वर्ष 2011 से प्रयास किए जा रहे हैं। पहले जमीन का अड़ंगा आया, किसी तरह से जमीन का विवाद निपटा तो डिफेंस की अड़चनें सामने आ गईं। हालाँकि ट्रांसकों के अधिकारियों के लगातार प्रयास से आखिरकार सब स्टेशन बनकर तैयार हो गया।
33 केवी लाइन जरूरी
फिलहाल इस स्टेशन में 132 केवी ट्रांसफार्मर लगाया गया है आने वाले समय में 160 केवी क्षमता और बढ़ाई जाएगी। फिलहाल इस ट्रांसफार्मर से भी नया लोड बनाया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gorabazar sub station ready, waiting for laying 33 kV line


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hy2bru

Share this

0 Comment to "गोराबाजार सब स्टेशन तैयार, 33 केवी लाइन बिछने का इंतजार"

Post a Comment