विश्वविद्यालय की जून-जुलाई में होने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित

शासन ने उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा की स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। देर शाम उच्च शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया से सूचना जारी की। रात तक विक्रम विश्वविद्यालय को कोई भी पत्र प्राप्त नहीं हुआ। इसके पहले दिए कार्यक्रम के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई तक होना थी। वहीं तकनीकी शिक्षा की परीक्षाएं 16 जून से 31 जुलाई तक होना थी।

विक्रम विवि में इनको लेकर तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी लेकिन इसी बीच सोमवार देर शाम उच्च शिक्षा विभाग ने अपने फेसबुक पेज और टि्वटर अकाउंट से राज्य शासन द्वारा परीक्षाएं स्थगित करने की जानकारी सार्वजनिक की लेकिन अधिकृत रूप से उच्च शिक्षा विभाग से कोई भी पत्र विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन को रात 10 बजे तक भी प्राप्त नहीं हुआ।

विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया उच्च शिक्षा विभाग ने फेसबुक और टि्वटर अकाउंट के माध्यम से परीक्षा स्थगित करने की जानकारी साझा की है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग का पत्र आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। स्थगित हुई परीक्षाओं की तारीख उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अलग से घोषित की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
University's postgraduate and postgraduate examinations to be held in June-July postponed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d7FAyF

Share this

0 Comment to "विश्वविद्यालय की जून-जुलाई में होने वाली स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षाएं स्थगित"

Post a Comment