निवाड़ी में तीन पॉजिटिव; श्री रामराजा सरकार सहित प्रमुख मंदिर 14 से 25 जून तक रहेंगे बंद

कोरोना संक्रमण से अब तक मुक्त रहे निवाड़ी जिले में गुरुवार को दो और शुक्रवार को एक पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद प्रशासन सकते में आ गया है। शुक्रवार को कलेक्टोरेट के सभागार में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक ली।
बैठक में कोरोना संक्रमण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में समिति के सदस्यों एवं उपस्थित अधिकारियों ने कुछ प्रस्ताव रखे। जिनमें बाजार सुबह 8 से शाम 6 बजे तक खोलने, जिले के सभी प्रमुख मंदिर जैसे ओरछा का रामराजा मंदिर, हरदौल बैठका, अछरू माता, गढ़कुण्डार स्थित गिद्ध वाहिनी मंदिर 14 से 25 जून तक बंद रखने की बात हुई। बेतवा नदी में स्नान बंद करने और 15 जून से ओरछा पृथ्वीपुर मार्ग बंद करने की चर्चा हुई। जिसे सभी सहमति के बाद कलेक्टर ने स्वीकृति दे दी। इसके अलावा जिले में बिना मास्क लगाए घूमने वालों एवं साेशल डिस्टेंस का पालन न करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी। कलेक्टर अक्षय सिंह ने बताया कि गुरुवार को निवाड़ी का हाट बाजार के साथ साथ पूरा बाजार और मंगलवार को ओरछा तथा पृथ्वीपुर में रविवार को पूरा बाजार बंद रहेगा।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि 13 जून तक श्रीरामराजा सरकार के दर्शनों के लिए आनॅलाइन बुकिंग की गई थी। इसलिए जिन श्रृद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग की है। वह शनिवार को दर्शन कर सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि 14 से 25 जून तक जिले के प्रमुख मंदिर बंद रहेंगे। इसके बाद की स्थिति कैसी उसी के आधार पर फिर से मंदिरों के कपाट खोले जाएंगे।
6 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सैंपल लिए गए: गुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर प्रशासन ने शुक्रवार को संक्रमितों की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री पता करने के बाद उनके परिवार के 6 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए सागर भेजा गया। इनमें से चार लोगों को गौड़ के खिरक पर स्थित क्वॉरेंटाइन केन्द्र में रखा गया है। जबकि वृद्ध दंपती काे जुगयाई से दो किलोमीटर दूर खेत पर ही बने घर में होम क्वारेंटाइन कर इस क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिया।
यहां पर एक प्रधान आरक्षक, चार आरक्षक व चार एनआरएस के सदस्यों को तैनात किया गया है। जिले में कोरोना की दस्तक के बाद विभाग व आम आदमी अलर्ट हो गया है। कोतवाली में थाना प्रभारी अंकित दुबे ने कार्यालय के काफी आगे से रस्सी बांध कर अवरोध लगा दिए। इसी प्रकार तहसील प्रांगण में भी तहसीलदार ने मुख्य दरवाजे पर रस्सी बांध कर सोशल डिस्टेंस कापालन करवाया।

जुगयाई में मिले दो काेरोना पॉजिटिवों की मां भी संक्रमित
दिल्ली से लौटे जुगयाई गांव के दो युवकों की गुरूवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं उनकी मां शुगर और टीबी की मरीज हैं। जिसमें कोरोना के लक्षण थे। इसके बाद महिला को जिला अस्पताल के आईसोलेट वार्ड में भर्ती कराया गया था। महिला का सैंपल लेकर टीकमगढ़ की ट्रू नेट लैब में स्क्रीनिंग के लिए रखा गया था। जो पॉजिटिव आया था। इसके बाद कन्फर्मेशन के लिए सैंपल सागर भेजा गया। सीएमएचओ डॉ एमके प्रजापति ने बताया कि निवाड़ी जिले में तीसरे कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अब तक टीकमगढ़ में 18 और निवाड़ी में 3 कोरोना पॉजिटिवों की पुष्टि हो चुकी है। जिनमें से 7 स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three positive in Niwari; Major temples including Shri Ramraja Sarkar will remain closed from 14 to 25 June


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30E6SdA

Share this

0 Comment to "निवाड़ी में तीन पॉजिटिव; श्री रामराजा सरकार सहित प्रमुख मंदिर 14 से 25 जून तक रहेंगे बंद"

Post a Comment