ग्रामीणों ने अपने खर्च से सुधारा एक किलोमीटर का रास्ता
ग्राम गुरूखेड़ी के 10 किसानों ने गांव से नदी की ओर जाने वाला करीब एक किलोमीटर रास्ता आपस में राशि इकट्ठी करके
गत दिवस सुधराया।
जानकारी के अनुसार गुरूखेड़ी से नदी की ओर जाने वाला रास्ता कच्चा होने के साथ ही बारिश के दिनोें में बहुत खराब हो जाता है। गत वर्ष अतिवर्षा के कारण रास्ता इतना खराब हो गया था कि ग्रामीणों को वहां से निकलने पर भी परेशानी होने लगी। गांव के गोकुल प्रसाद मालवीय, आगर के दीपक अजमेरा, संजय अजमेरा, मोतीलाल, मदनलाल, दुलाराम, कैलाशचंद्र, रमेश मालवीय आदि ने आपस में चंदा इकट्ठा करके 15 ट्रैक्टर ट्राली व 15 डंपर लगाकर रास्ते पर मुरम डलवाई। इससे रास्ता अब आने-जाने जैसा हो गया। गोकुल प्रसाद मालवीय ने बताया रास्ता ठीक कराने के लिए जनप्रतिनिधि व पंचायत को भी हम आवेदन दे चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UC6ic8
0 Comment to "ग्रामीणों ने अपने खर्च से सुधारा एक किलोमीटर का रास्ता"
Post a Comment