पहले माता-पिता, अब दो साल की बच्ची भी निकली पॉजिटिव

दिल्ली से पलेरा लौटा परिवार पूरा संक्रमित पाया गया। पहले माता-पिता और दो साल की बच्ची भी कोरोना संक्रमित निकली। बीमार की चपेट में आने से पिता ने सागर बीएमसी में दम तोड़ दिया था।
दरअसल पलेरा के रहने वाले दपंती दिल्ली में काम करते थे। 29 मई को निजी वाहन से पति-पत्नी और बच्ची घर लौटे। घर में दो दिन रूकने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन किया गया था। जहां पति की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार नहीं होने से पति-पत्नी और बच्ची के सेंपल लेकर सागर बीएमसी में भर्ती किया गया था। जहां पति की मौत हो गई थी। जिस पर पत्नी को रात में ही वापस अपने घर भेज दिया था। सुबह मृतक पति और पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई और बेटी निगेटिव आई। जिससे प्रशासन सख्त हो गया। दूसरे दिन सागर से लौट रही पत्नी को बड़ागांव धसान में रोककर पूछताछ की। इसके बाद उसे आइसोलेट किया गया। इसके बाद बेटी का सेंपल फिर से लेकर जांच के लिए भेजा। सीएमएचओ एमके प्रजापति ने बताया कि शुक्रवार को दंपती की दो साल की बेटी पॉजिटिव पाई गई।
सिविल सर्जन डॉक्टर अमित चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिला अस्पताल में पलेरा के दो संदिग्ध मरीज के सैंपल लेकर थ्री नाट मशीन से जांच की गई। जिसमें दोनों संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल दोनों रिपोर्ट को सागर कंफर्म के लिए भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B6YeJS

Share this

0 Comment to "पहले माता-पिता, अब दो साल की बच्ची भी निकली पॉजिटिव"

Post a Comment