15-15 बारातियों को ले जाकर शादी की रस्म निभाई

बारात में 25 लोगों को ले जाने की परमिशन होने के बाद भी केवल 15 बारातियों को ले जाकर शादी की गई। बारातियों सहित दूल्हों को मास्क पहनाए गए। विवाह स्थल आने वाले बारातियों व अन्य मेहमानों के लिए हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई थी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन लोगों द्वारा कर इस बीमारी की गंभीरत को भी समझ रहे हैं। इसी के चलते सभी लोग छोटे आयोजन कर रहे हैं। कस्बे के राजेश भाटी के दो बेटे प्रितेश व ऋतुराज की शादी हुई। प्रितेश की बरात बदनावर के बोराली व ऋतुराज की बरात नायन (रतलाम) गई थी। अनुमति 25 बारातियों की होने के बावजूद बीमारी की गंभीरता को देखते हुए परिवार के लोग दोनों स्थानों पर 15 -15 बारातियों को ले जाकर शादी की रस्म निभाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
15-15 wedding processions carried out


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30QqQ4C

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "15-15 बारातियों को ले जाकर शादी की रस्म निभाई"

Post a Comment