मोटर बंद होने से ग्रामीण पानी के लिए हो रहे हैं परेशान

ग्राम पंचायत की लापरवाही से गांव में पेयजल समस्या खड़ी हो गई है। यहां नल-जल योजना के तहत लगी मोटर को जले दस दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन मोटर बंद है। इससे पानी को लेकर ग्रामीणजन इधर-उधर खेतों में भटक रहे हैं।
लोकेंद्र पाटीदार ने बताया कि अगर पंचायत जवाबदारी समझ कर गांव में पेयजल वितरण करती तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। घनश्यामसिंह जाधव ने बताया कि गांव वालों ने मजबूर होकर घर नलकूप खुदवाए। ग्रामीणों ने एक माह में 70 नलकूप खुदवाए इनमें से 40 चल रहे हैं शेष बंद हो गए हैं।

मोटर रिपेयर के लिए मंगाई
सचिव गोविंद कटारिया ने बताया दोनों मोटर जल गई है। मोटर निकाल कर रिपेयर करवाते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बारिश करीब है इसके बावजूद ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3edf1JQ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मोटर बंद होने से ग्रामीण पानी के लिए हो रहे हैं परेशान"

Post a Comment