अस्पताल अब 15 के बजाय 18 जून से शुरू होगा, इलाज की शुरुआत 68 बेड से होगी

ऑक्सीजन लाइन का काम पूरा नहीं होने के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल अब 15 जून के बजाय 18 जून से शुरू होगा। रविवार दोपहर इसका जायजा लेने के लिए सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, एमजीएम मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल, आईडीए के सीईओ विवेक श्रोत्रिय, डॉ. एडी भटनागर अस्पताल पहुंचे।

क्षमता धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी
सांसद ने बताया कि बेड खरीदी हो चुकी है। तेजी से काम चल रहा है। गुरुवार से इसे 68 बिस्तरों के साथ शुरू किया जाएगा। धीरे-धीरे इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। ऑक्सीजन लाइन का काम एक-दो दिन में हो जाएगा। अस्पताल की क्षमता 450 बेड की है और कोरोना काल के कठिन समय में यह बेहद उपयोगी साबित होगा। लॉकडाउन के कारण काम की रफ्तार कुछ धीमी रही, लेकिन इसे अब जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The hospital will now start from June 18 instead of 15, treatment will start from 68 beds


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B843qe

Share this

0 Comment to "अस्पताल अब 15 के बजाय 18 जून से शुरू होगा, इलाज की शुरुआत 68 बेड से होगी"

Post a Comment