उद्यानों के लिए 15 करोड़ रुपए की विशेष निधि, 2495.68 करोड़ रुपए का बिना लाभ और हानि का बजट

स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य सेवाओं के लिए वाहनों की खरीदी और रखरखाव के लिए नगर निगम के बजट में 243 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। अब तक नगर निगम के बजट में वाहनों की खरीदी के लिए विभागवार व्यवस्था होती थी।

बजट में पार्कों के रखरखाव और विकास के लिए 39.74 करोड़ रुपए रखे गए हैं। इसमें से उद्यानों के लिए 15 करोड़ रुपए विशेष रूप से रखे गए हैं। संभागायुक्त और निगम प्रशासक कवींद्र कियावत का शहर में उद्यानों और पार्कों के विकास पर खासा जोर होने से यह व्यवस्था की गई है। पुस्तकालयों और वाचनालयों के संचालन के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शहर में सड़क, पुल, नाली आदि के निर्माण के लिए सिविल इंजीनियरिंग शाखा को 304.07 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। प्रोजेक्ट अमृत के तहत पेयजल, सीवेज और नालों का निर्माण आदि के लिए बजट में 423.58 करोड़ रुपए रखे गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Rs 15 crore special fund for gardens, Rs 2495.68 crore without profit and loss budget


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ag6ya3

Share this

0 Comment to "उद्यानों के लिए 15 करोड़ रुपए की विशेष निधि, 2495.68 करोड़ रुपए का बिना लाभ और हानि का बजट"

Post a Comment