40 में से 36 गर्डर लॉन्च, वेटिंग एरिया में गर्डर का काम 10 दिन में पूरा होगा

हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनाए जा रहे वेटिंग एरिया यानी एयर कॉन्कोर्स में गर्डर का काम दस दिन में पूरा हो जाएगा। कुल 40 में से 36 गर्डर अब तक लॉन्च कर दिए गए हैं। वहीं, चीनी कंपनियों ने अधिकतर सामान की सप्लाई कर दी है। बंसल-हबीबगंज पाथ-वे प्राइवेट लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अबु आसिफ का दावा है कि जैसे-जैसे लेबर आती जा रही है, स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में काम शुरू किए जा रहे हैं।

डोम हो जाएगा कवर

प्लेटफॉर्म-1 की तरफ स्टेशन की मेन बिल्डिंग में डोम का काम इन दिनों चल रहा है। जल्द ही वॉटर व वेदर प्रूफ शीट्स लगाने का काम इसमें पूरा कर लिया जाएगा।

होगी फिनिशिंग

इस काम के साथ ही प्लेटफॉर्म पर लगाए जा रहे शेड, टाइल्स व सब-वे की फिनिशिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। संभवत: यह काम बारिश के मौसम में पूरा कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
36 out of 40 girder launches, girder work will be completed in 10 days in waiting area


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ihayIe

Share this

0 Comment to "40 में से 36 गर्डर लॉन्च, वेटिंग एरिया में गर्डर का काम 10 दिन में पूरा होगा"

Post a Comment