आरटीओ में आज से शुरू होगा कामकाज ; 150 लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट 50 वाहनों के होंगे फिटनेस

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में सोमवार से नियमित कामकाज शुरू हो जाएगा। पहले दिन 150 लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट और 50 कमर्शियल वाहनों के फिटनेस किए जाएंगे। साथ ही दोपहर एक बजे से डीएल के लिए टेस्ट होगा, जिसके लिए आवेदक को अपने वाहन के साथ 32 नंबर कमरे के सामने पहुंचना होगा। लॉकडाउन के बाद मई के अंतिम सप्ताह से आरटीओ में केवल प्रशासनिक व पेंडिंग कार्य हो रहे थे। लेकिन पब्लिक डीलिंग का कोई काम नहीं किया जा रहा था।

ये काम भी होंगे यहां पर

  • नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज सुबह 11 से 2 बजे के बीच प्राप्त किए जा सकेंगे।
  • कमर्शियल वाहनों के परमिट के आवेदन भी इसी अवधि तक ही किए जा सकेंगे।
  • डीएल के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को प्रति सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को दोपहर 1 बजे कमरा नंबर-32 के सामने वाहन के साथ उपस्थित होना होगा।
  • वाहन की एनओसी, हाइपोथिकेशन हटवाने, पुराने वाहनों का फिर से रजिस्ट्रेशन करवाने और पते में परिवर्तन जैसे आवेदन संबंधी काम शाखाओं में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक आधार कार्ड या आईडी सहित लाने पर ही होंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BpWfAk

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आरटीओ में आज से शुरू होगा कामकाज ; 150 लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट 50 वाहनों के होंगे फिटनेस"

Post a Comment