स्मार्ट सिटी में निर्माण कार्य शुरू होते ही विरोध भी ; अब दशहरा मैदान के दुकानदार शिफ्टिंग के लिए नहीं हैं राजी

एनजीटी का स्टे समाप्त होने के साथ ही स्मार्ट सिटी के टीटी नगर एबीडी एरिया में निर्माण शुरू हो गया है। इसके साथ ही दुकानदारों और रहवासियों ने विरोध भी शुरू कर दिया है। दशहरा मैदान के दुकानदार शिफ्टिंग के लिए राजी नहीं हैं और पांच महीने पहले जवाहर चौक के जिन दुकानदारों को हटाया गया था वे अब भी बेरोजगार हैं। उन्होंने भी पुरानी जगह पर ही दुकान लगाने की अनुमति देने की मांग शुरू कर दी है।

पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने सोमवार को जवाहर चौक और आसपास के क्षेत्र के रहवासियों और व्यापारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में आंदोलन और विरोध की रणनीति तय होगी। स्थानीय व्यापारी नेता राकेश जैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के छह महीने पहले से अफसरों ने मनमानी शुरू कर दी जो 18 माह के कांग्रेस कार्यकाल में भी जारी रही। गुप्ता के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी की योजना में बदलाव कराया जाएगा। स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी सोमवार को व्यापारियों और रहवासियों से मुलाकात करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NkhJS2

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "स्मार्ट सिटी में निर्माण कार्य शुरू होते ही विरोध भी ; अब दशहरा मैदान के दुकानदार शिफ्टिंग के लिए नहीं हैं राजी"

Post a Comment