छप्पन की तर्ज पर सराफा संवारने की शुरुआत 16 जून से

राजबाड़ा से लेकर इमामबाड़ा, विजय चाट, सराफा, छोटा सराफा, सराफा थाने तक और फिर बजाज खाना की पार्किंग तक सराफा का स्वरूप 56 दुकान की तरह बदलने के प्रोजेक्ट की शुरुआत 16 जून से होगी। कोरोना संक्रमण के चलते अभी निगम सिर्फ 9 मीटर चौड़ी सड़क बनाने और यूटिलिटी शिफ्टिंग का काम शुरू कर रहा है।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने शनिवार को स्मार्ट सिटी के सीईओ संदीप सोनी के साथ विजय चाट से सराफा थाने तक सड़क का मुआयना किया। सीईओ ने बताया 56 दुकान की तर्ज पर राजबाड़ा से लेकर सराफा थाना, छोटा सराफा और बजाजखाना चौक तक सड़क बनाने का खर्च 15 करोड़ के लगभग आना है। यहां की दुकानों की बाहरी डिजाइन एक जैसी करने के लिए 24 करोड़ के लगभग खर्च अनुमानित है।

लॉकडाउन के कारण सड़क का निर्माण
लॉकडाउन के पहले सराफा में दिन में ज्लेवरी शॉप चलती थीं और रात में उन्हीं के ओटलों पर व्यंजन की दुकानें लग जाती हैं। नए पैटर्न में दुकानों के ओटलों पर कोई दुकान नहीं लगेगी क्योंकि ओटले ही हट जाएंगे। सड़क चौड़ी होने के बाद वहां चौपाटी के दुकानदारों को एक जैसे पैटर्न के काउंटर दिए जाएंगे। लॉकडाउन के कारण पहले चरण में सिर्फ सड़क बनाने का काम मंगलवार से शुरू किया जाना है। इसके लिए सोमवार को सराफा व्यापारियों के साथ बैठक होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The embellishment of bullion on the lines of fifty six starts from June 16


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ABDjOS

Share this

0 Comment to "छप्पन की तर्ज पर सराफा संवारने की शुरुआत 16 जून से"

Post a Comment