पहले दिन आए 2 दर्जन आवेदन, निराकरण किया

लॉकडाउन के 82 दिन तहसील कार्यालय के पास संचालित लोक सेवा केंद्र को फिर से खोला गया। पहले दिन केवल 2 दर्जन ही आवेदन आए। लोक सेवा केंद्र के खुलने के बाद तहसील सहित अन्य विभाग में बंद पड़े कई कार्य फिर से शुरु हो गए, साथ ही आगामी दिनों में इन कार्यों में तेजी आएगी। वहीं एसडीएम कार्यालय में केस प्रकरण को छोड़ सभी कार्य किए जा रहे हैं। वहीं नपा में मजदूर और रेत नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य शुरु नहीं हो पा रहे हैं। बाकी नपा के सभी कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों को पूरा करने के लिए कार्य करने के लिए स्टाफ पूरा आ रहा है।
21 मार्च तक संचालित लोक सेवा केंद्र लॉकडाउन के कारण 22 मार्च से बंद हो गया था। जो शुक्रवार से फिर से शुरु हो गया है। केंद्र शुरु होने के बाद फिर से आय, निवास, जाति प्रमाण-पत्र, बंदूक लाइसेंस रिन्यूवल, जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र, नामांतरण सहित कई प्रमाण-पत्र के आवेदन जमा होने लगे हैं। कई दिनों से प्रमाण-पत्रों के लिए परेशान लोगों को केंद्र खुलने के बाद राहत महसूस की।
वहीं पहले दिन करीब 2 दर्जन आवेदन आए। जो पूर्व के दिनों के आवेदनों से 50 प्रतिशत रहा। केंद्र के शुरु होने से लोगों के 82 दिन से अधूरे कार्य पूरे हो सकेंगे। केंद्र प्रतिदिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुलेगा। केंद्र पर लोगों के लिए हाथ सैनिटाइज करने के लिए सैनिटाइजर का इंतजाम किया गया। वहीं स्टाफ भी मास्क, ग्लब्स के साथ काम करते हुए नजर आए।
केस प्रकरण छोड़ सभी हो रहे कार्य: एसडीएम कोर्ट में केस प्रकरणों की सुनवाई को छोड़ कर सभी काम हो रहे है। खासकर प्रतिदिन मिलने वाली लोगों की समस्या को सुन कर एसडीएम अमृता गर्ग के द्वारा समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। कार्यालय में सभी स्टाफ प्रतिदिन ऑफिस आ रहा है।

रेत, मजदूर नहीं मिलने से नहीं हो पा रहे निर्माण कार्य
नगर पालिका में करीब 2 सौ से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, सभी काम पर आ रहे हैं। कर्मचारियों के द्वारा आवास टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स, समग्र आईडी, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई कार्य किए जा रहे हैं। सीएमओ पीएस बुंदेला ने बताया कि नपा के कार्य सभी चल रहे हैं, लेकिन मजदूर एवं रेत नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य रुके हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hmr3m2

Share this

0 Comment to "पहले दिन आए 2 दर्जन आवेदन, निराकरण किया"

Post a Comment