18 दिन बाद पारा 35 डिग्री के पार, जुलाई में अच्छी बारिश के संकेत

शहर में मंगलवार को दिनभर तीखी धूप चटकी। उमस भी बढ़ गई। दिन में पारा 35 डिग्री पार पहुंच गया। ऐसा 18 दिन बाद हुआ तब दिन का तापमान 35 डिग्री पार यानी 35.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। 18 जून को दिन का तापमान 35.1 डिग्री दर्ज किया गया था।

बादल छंटे तो हुआ इजाफा

नमी सामान्य से 11% ज्यादा
दिनभर तपिश के कारण लोग उमस से भी बेहाल रहे। शहर में सुबह के वक्त नमी 72 फीसदी थी। यह सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा रही।

....इसलिए बढ़ा तापमान
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक आसपास कोई सिस्टम नहीं था। बादल पूरी तरह छंट गए थे। इस कारण तापमान में इजाफा हुआ।

जुलाई की सामान्य बारिश 15 इंच है...
मौसम विशेषज्ञ एसके नायक कहते हैं कि इस बार भाेपाल समेत मध्य भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश हाेने की संभावना है। जुलाई की सामान्य बारिश 15 इंच है। इससे ज्यादा बारिश हाे सकती है। 3-4 जुलाई से मानसून की बंगाल की खाड़ी ब्रांच के फिर सक्रिय हाेने के अासार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mercury crosses 35 degrees after 18 days, signs of good rain in July


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ihltls

Share this

0 Comment to "18 दिन बाद पारा 35 डिग्री के पार, जुलाई में अच्छी बारिश के संकेत"

Post a Comment