21 दिन बाद याद आई सीवरेज लाइन की, खुदाई शुरू

लॉकडाउन में दो माह पिछड़ चुका सैलाना बस स्टैंड-काॅन्वेंट तिराहा सीसी फोरलेन का काम सीवरेज लाइन के कारण रुक गया है। 16 मई से डलना शुरू हुई पानी की लाइन का काम निपट चुका है। ठेकेदार ने 8 जून से सड़क बनाने के लिए खुदाई चालू करने का अल्टीमेटम दिया, तो निगम निगम इंजीनियरों को सीवरेज लाइन डालने की सुध आई। शुक्रवार से खुदाई होने लगी है। सीवरेज की यह लाइन रिलायंस पेट्रोल से शराब दुकान के पास से शास्त्रीनगर में जाएगी।

ठेकेदार नीलेश पिरोदिया के अनुसार पहले रिलायंस पेट्रोल पंप से सैलाना बस स्टैंड तक फिर दूसरे पार्ट में पेट्रोल पंप से दो बत्ती तक सीसी फोरलेन बनाया जाएगा। 16 करोड़ के प्रोजेक्ट में कॉन्वेंट तिराहा से सैलाना बस स्टैंड तक 1550 मीटर लंबा फोरलेन बनना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sewerage line missing after 21 days, excavation started


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gYqbnC

Share this

0 Comment to "21 दिन बाद याद आई सीवरेज लाइन की, खुदाई शुरू"

Post a Comment