21 लोग अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटा

जनपद पंचायत के कार्यों की समीक्षा के लिए सोमवार को ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायकों की बैठक मंडी कार्यालय के सभागृह में हुई। तीन महीने बाद हुई बैठक से अनुपस्थित रहने पर 14 पंचायतों के 10 सचिव व 11 रोजगार सहायक का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई।
जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान ने वन अधिकार पत्र के दावों की ऑनलाइन एंट्री करने के लिए बनाए गए वन मित्र एप के कार्यों की समीक्षा की। इसमें 7 हजार दावों में से 225 दावों का कार्य शेष बचा था। इसे पांच दिन में पूरा करने के निर्देश दिए गए। वहीं मनरेगा व पीएम आवास के कार्यों की समीक्षा कर उन्हें भी निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए। कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में 15 मार्च के बाद सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी को सोशल डिस्टेंस पर बैठाकर कार्यों की समीक्षा की गई। सीईओ चौहान ने गांवों में लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने सहित मास्क अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए। इस दौरान वन मित्र एप प्रभारी राकेश चौहान मौजूद रहे। 14 ग्राम पंचायतों के 10 सचिव व 11 रोजगार सहायक बैठक में अनुपस्थित रहे। उनका एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
21 people absent, one day's salary cut


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dKpdcl

Share this

0 Comment to "21 लोग अनुपस्थित, एक दिन का वेतन काटा"

Post a Comment