24 घंटे में जबलपुर सहित प्रदेश में छा जाएगा

दक्षिण-पश्चिमी मानसून ने अंचल में दस्तक दे दी है। इसकी पहली झड़ी से सोमवार को नरसिंहपुर जिला तर-बतर हो गया। नरसिंहपुर में 72.20 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सिवनी में 30 मिमी बारिश हुई। बारिश के दौरान नगर में कई जगह पानी भर गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। मंडला में 24 मिमी, कटनी में 14 मिमी, नरसिंहपुर में 36 मिमी और उमरिया में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहडोल के ब्यौहारी में अच्छी बारिश हुई। इससे माहौल में ठंडक घुल गई। माहौल खुशनुमा हो गया है।

48 जिले भीगे : शहडाेल, जबलपुर और उज्जैन संभागाें के अलावा 48 जिलाें में कई जगह वर्षा हुई।
आज यहां भारी बारिश के आसार- मंगलवार को नरसिंहपुर, रीवा, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, बड़वानी, बैतूल, छिंदवाड़ा, धार, डिंडोरी, होशंगाबाद, हरदा, झाबुआ और खरगोन जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
It will cover the state including Jabalpur in 24 hours


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UMGv1j

Share this

0 Comment to "24 घंटे में जबलपुर सहित प्रदेश में छा जाएगा"

Post a Comment