27 पटवारी सहित 97 लोगों के लिए सैंपल कल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जांच होगी

लोगों में कोरोना के सामूहिक संक्रमण को रोकने के लिए अब प्रशासन द्वारा पूल टेस्टिंग कराई जा रही है। इसमें ऐसे लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है जो एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं, लेकिन इनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। शनिवार को 97 लोगों की सैंपलिंग कराई गई, जिनमें 27 पटवारी सहित फल ठेला वाले और राशन की दुकान वाले शामिल हैं।
शहर में अभी तक जितने भी मामले सामने आए उनमें ज्यादातर केस में सामूहिक संक्रमण ही फैला है। इसी के चलते प्रशासन द्वारा इस सामूहिक संक्रमण को रोकने के लिए पूल टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। जिसके तहत अलग-अलग दिन एक ही प्रोफेशन या व्यापार करने वाले लोगों की सैंपलिंग कराई जा रही है। इसमें सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के अलावा वह लोग भी शामिल हैं, जिनकी कोरोना संक्रमण को राेकने के कार्य में ड्यूटी लगी हुई थी।

22 को मंडी स्टाफ की जांच की जाएगी
लायंस क्लब के अटेंडर हॉल में शनिवार को 124 लोगों के सैंपल लिए गए। सोमवार को सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मंगलवार को कृषि उपज मंडी के स्टाफ की जांच होगी। वहीं शुक्रवार को 70 लोगों की सैंपलिंग रिपोर्ट शनिवार को निगेटिव आई।

चार दिन से शहर में एक भी केस नहीं
शहर में 4 दिन से एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है। जिसके चलते लोगों में कोरोना की दहशत का माहौल थोड़ा कम हुआ है। 16 जून को जवाहरगंज क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस नेता कीर्ती सिंह संक्रमित मिले थे, जिनके संपर्क में 11 लोग आए थे, जो निगेटिव रहे।

लोगों में जागरुकता का अभी भी अभाव
कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में अभी भी जागरुकता का अभाव देखने को मिल रहा है। अधिकांश लोग न तो मास्क का उपयोग कर रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंस ही अपना रहे हैं। बाजार में दुकानों पर और सड़काें पर ऐसे लोगों को आसानी से देखा जा सकता है। इसके अलावा बैंक में, सरकारी कार्यालयों में लोग भीड़ में खड़े होने के बाद भी मास्क नहीं लगा रहे हैं। ऐसे में संक्रमण बढ़ने की संभावना बनीं रहती है।

रविवार को बाजार के साथ मंदिर रहेंगे बंद
शहर में रविवार को पूरी तरह से लॉक डाउन रहेगा। जिसके चलते बाजार, शॉपिंग मॉल, शॉपिंग कॉपलेक्स, धार्मिक प्रतिष्ठान एवं पूजा स्थल बंद रहेंगे। दैनिक उपयोग मे आने वाली वस्तुएं जैसे दूध, ब्रेड, गैस एजेंसी रविवार को सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक खुल सकेंगी। वहीं मेडिकल स्टोर सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोले जा सकेंगे। हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप नियमित दिन की तरह की खुले रहेंगे।

30 से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर लौटे
शहर में अभी तक कुल 53 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें से 30 से ज्यादा सही होकर घर वापिस आ चुके हैं। शहर में रोहिरा, पाराशर और गुप्ता तीन परिवारों में संक्रमण तेजी से फैला। गुप्ता और रोहिरा परिवार में एक-एक कोरोना मरीज की मौत भी इलाज के दौरान हुई।

सामूहिक संक्रमण को रोकने कर रहे प्रयास
सामूहिक संक्रमण को रोकने के लिए पूल टेस्टिंग कराई जा रही है। इसमें वह लोग शामिल हैं जिनमें संक्रमण के न तो कोई लक्षण है और न ही वह सीधे तौर पर संक्रमितों के संपर्क में रहे।
राघवेंद्र पांडेय, एसडीएम डबरा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Sample of Anganwadi workers to be conducted tomorrow for 97 people including 27 Patwari


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NhXKmY

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "27 पटवारी सहित 97 लोगों के लिए सैंपल कल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जांच होगी"

Post a Comment