जिले के 28 केंद्रों पर 1526 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

12वीं की परीक्षा के तहत सुबह 9 से 12 में बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी और वोकेशनल कोर्स का प्रश्न पत्र हुआ। इसमें जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर 1526 बच्चों ने दोनों पाली में परीक्षा दी और 36 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई। गुरुवार को बायोलॉजी का प्रश्नपत्र रहेगा।
परीक्षा केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाजापुर का निरीक्षण जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्हें परीक्षा सुव्यवस्थित संचालित पाई गई। विद्यालय में प्रवेश करने के पूर्व परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जा रही थी तथा परीक्षार्थियों को सैनिटाइज कर परीक्षा कक्ष में भेजा जा रहा था। केंद्र अध्यक्ष अनिता श्रीवास्तव ने केंद्र का निरीक्षण करवाया। निरीक्षण के दौरान जिला परीक्षा प्रभारी प्रवीण मंडलोई भी उपस्थित थे। केंद्र पर 86 परीक्षार्थी दर्ज थे और 86 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cRnNeT
0 Comment to "जिले के 28 केंद्रों पर 1526 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा"
Post a Comment